आर्यवन आर्ष कन्या गुरुकुल (क्रियात्मक योग तथा वैदिक शास्त्रों के अध्ययन-अध्यापन का केन्द्र)

गुरुकुल के नियम व्यवस्था

  • छात्रा न्यूनतम १०वीं कक्षा प्रथम श्रणी से उत्तीर्ण होनी चाहिये ।
  • गुरुकुल का पाठ्यक्रम पूर्णकालीन आवासीय अध्ययन है ।
  •  छात्रा की गुरुकुल का पाठ्यक्रम पढ़ने में रुचि व योग्यता होनी चाहिए ।
  • माता-पिता / अभिभावक को प्रवेश के लिये छात्रा के साथ आना अनिवार्य है। साथ न आ सकने की स्थिति में उन्हें कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी ।
  • छात्रा का स्वास्थ्य ठीक हो, गंभीर व दीर्घकालीन रोग से ग्रस्त न हो ।
  •  छात्रा के लिए बिना अनुमति के गुरुकुल की सीमा-रेखा से बाहर जाना मना है ।
  • गुरुकुल वास पर्यन्त छात्रा को घर जाने की अनुमति नहीं है ।
  • गुरुकुल वास पर्यन्त छात्रा को गुरुकुल से बाहर पढ़ने व परीक्षा देने की अनुमति नहीं है ।
  •  पूर्व सूचना व स्वीकृति के पश्चात् माता-पिता / अभिभावक छात्रा को मिलने के लिए गुरुकुल आ सकते हैं । माता-पिता / अभिभावक नियमानुसार पूर्व निर्धारित दूरभाष संख्या से छात्रा से बात कर सकते हैं ।
  •  छात्रा को बिना अनुमति के माता-पिता / अतिथि / आगन्तुकों से बात करने की अनुमति नहीं है ।
  • छात्रा के लिए पूरी निष्ठा के साथ गुरुकुल की दिनचर्या का पालन करना अनिवार्य है ।
  • छात्रा को मोबाइल, लेपटोप, आइ-फोन, आइ-पेड, हार्डडिस्क, पेनड्राइव, पैसे आदि रखने की अनुमति नहीं है ।
  • छात्रा गुरुकुल से प्राप्त वस्त्र ही पहनेगी ।
  • छात्रा के द्वारा अनुशासन का उल्लंघन करने पर प्रधानाचार्या अनुशासन सम्बन्धित अपेक्षित कार्यवाही करने में पूर्ण स्वतन्त्र है । गुरुकुल के नियम व व्यवस्था का उल्लंघन करने पर छात्रा को होने वाली हानि की जिम्मेवार छात्रा स्वयं होगी।
  • गुरुकुल की व्यवस्था समिति द्वारा आवश्यकता के अनुसार उपर्युक्त नियम व व्यवस्था में परिवर्तन सम्भव है।